बीएलओ की लापरवाही पर कार्रवाई की तलवार

बीएलओ की लापरवाही पर कार्रवाई की तलवार

पचरुखी, एक संवाददाता। गणना प्रपत्र वितरण और मतदाताओं के सत्यापन की प्रकिया में लापरवाही बरतने के आरोप में महुआरी पंचायत के बूथ नंबर 204 के बीएलओ कमल किशोर सिंह पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है। हालांकि मतदाताओं के सत्यापन का कार्य ससमय पूरा करने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआरी के शिक्षक अर्जुन कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से बूथ नम्बर 204 का बीएलओ न्युक्त किया गया है।



बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि एक तरफ जहां पूरे प्रखंड में मतदाताओं के सत्यापन का औसत 65 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। वहीं बूथ नम्बर 204 पर सिर्फ 12 फीसदी के करीब ही मतदाताओं के सत्यापन का कार्य हो सका है।

जो कुल मतदाताओं की संख्या 13 सौ 85 में महज 1 सौ 59 है। ऐसे में उक्त



बीएलओ पर प्रखंड कार्यालय से विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है। हालांकि इससे पहले भी तरवारा पंचायत के एक बीएलओ हारून राशिद गणना प्रपत्र वितरण और सत्यापन के कार्य से अपना नाम हटाने के लिए स्कूल की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी दी थी। हारून राशिद के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद विभाग ने उसे सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की थी। जिसके बाद प्रखंड क्षेत्र का यह दूसरा मामला है, जब किसी बीएलओ पर प्रखंड कार्यालय से कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
Previous Post Next Post