शिक्षकों को 5 तक वेतन, 15 तक बकाया भुगतान होगा

 शिक्षकों को 5 तक वेतन, 15 तक बकाया भुगतान होगा



पटना राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को मासिक और बकाया वेतन भुगतान में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा सचिव सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेज कर शिक्षकों को समय पर वेतन कराने की हिदायत दी है। भुगतान

शिक्षा सचिव ने डीईओ से शिक्षकों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन और 15 तारीख तक बकाया वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए



कहा है। सचिव ने डीईओ को चेताया कि शिक्षकों का वेतन भुगतान अनावश्यक रूप से रोकने की शिकायत मिलने पर आपको जवाबदेह मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की लंबित मामलों की साप्ताहिक अनुश्रवण करें।
Previous Post Next Post