तबादले की बाट जोह रहे शिक्षकों ने निकाला प्रतिवाद मार्च

 तबादले की बाट जोह रहे शिक्षकों ने निकाला प्रतिवाद मार्च



बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। कई प्राथमिक विद्यालयों में दर्जन से अधिक शिक्षकों को भेज दिया गया।

वहीं जिस विद्यालय से कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया परन्तु कोई शिक्षक पदस्थापित नहीं हो सके, वहां शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। अबतक स्थानान्तरण के लिए स्वीकृत आवेदनों की सभी सूची भी जारी नही की गई है। कक्षा छह से बारह तक के अंतरजिला व समान जिला महिला पुरुष शिक्षकों के स्थानान्तरण


की सूची जारी नही की गई। ये बातें बीएसटीए गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहीं।


बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (बीएसटीए) गोपगुट के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेगूसराय के समक्ष प्रतिवाद मार्च निकाला। संगठन के जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश और जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन ने


कहा कि स्थानांतरण, प्रधान शिक्षक पदस्थापन, सक्षमता पास शिक्षकों का सेवा निरंतरता सहित समस्थानिक इंडेक्स में फिक्सेशन व अन्य सभी प्रमुख समस्याओं पर विभाग का शिथिल रवैया शिक्षकों को हतोत्साहित करने जैसा है। मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष धर्मान्शु, अभिनन्दन कुमार, जिला आदि थे। @pky

Previous Post Next Post