अनुपस्थित बीएलओ पर की जा रही प्राथमिकी

 अनुपस्थित बीएलओ पर की जा रही प्राथमिकी




पटनाः मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एईआरओ, बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को ज्ञान भवन के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञान भवन में आयोजित कार्यकम जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने दायित्वों को प्रतिबद्ध होकर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आज के प्रशिक्षण से अनुपस्थित बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने अभियान में प्रगति की समीक्षा भी की।

उन्होंने कहा कि अभियान में किसी भी प्रकार को शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी ईआरओ को गणना फार्म

वितरण, संग्रहण सहित अभियान में हरेक कार्य की प्रगति का अनुश्रवण करने के लिए एक सुदृढ़ अनुश्रवण तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी ईआरओ को अपने-अपने कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए एक डेडिकेटेड कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आज सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ-पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें दिशा-निदेशों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।

Previous Post Next Post