चुनाव कार्य में लगे कर्मियों का नहीं होगा स्थानांतरण
चुनाव कार्य में लगे कर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। सूबे के मुख्य सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को इसे लेकर निर्देश दिया है। चुनाव कार्य में बीएलओ के रूप में शिक्षक से लेकर सेविका, टोला सेवक समेत अन्य कर्मी नियुक्त रहते हैं। इसके अलावा भी चुनाव कार्य में अन्य पदों पर रहते हैं। दरअसल, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर यह निर्देश दिया गया है।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के विभागीय काम के सफल संचालन को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने को को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा है कि बिहार राज्य के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की घोषणा की गई है। भारत निर्वाचन आयोग
का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है।
सभी डीएम का यह दायित्व है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उनके जिले से संबंधित जो भी अधिकारी-कर्मी इस काम में लगे हैं, उनकी शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वर्तमान गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के अतिरिक्त बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ की प्रत्यक्ष भूमिका तय है। बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ के रूप में शिक्षक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव, टोला सेक्क आदि हैं। इन सबकी कार्यक्षमता का क्थासंभव अधिकतम उपयोग किया जाय। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिन कर्मियों को विशेष गहन पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण दायित्व दिया है
पुनरीक्षण मतदाता सूची को ससमय पूरा करें
रोहतास प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ बबलू कुमार के नेतृत्व में सोमवार को सभी बीएलओ बीएलओ के साथ बैठक की गयी। उपस्थित बीएलओ को आगामी विधानसभा चुनाव को ले चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया। बैठक में बीडीओ बबलू कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची का निर्देश प्राप्त हुआ। सभी बीएलओ प्राथमिकता के साथ इस दिशा निर्देश को पूर्ण करें। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी नम्रता कुमारी, मनरेगा पीओ गजेंद्र कुमार सिंह, विद्याशंकर राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार तिवारी, सीईओ कन्हैया कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।