घर से नए स्कूल की दूरी पुराने से अधिक हुई, 4110 शिक्षकों ने पोस्टिंग से इनकार किया

 - घर से नए स्कूल की दूरी पुराने से अधिक हुई, 4110 शिक्षकों ने पोस्टिंग से इनकार किया



बिहार में 65277 शिक्षकों को ट्रांसफर के बाद स्कूल आवंटित किया गया। बीती 28 जुलाई तक 4110 शिक्षकों ने नए स्कूल में पोस्टिंग से इनकार कर दिया, वे पुराने स्कूल में ही पढ़ाएंगे। ऐसे में जिन शिक्षकों ने पोस्टिंग से मना किया है, उनका 1 वर्ष तक ट्रांसफर नहीं होगा। वह तबादले के लिए 1 साल तक आवेदन भी नहीं कर सकते हैं। साथ ही उनको नए स्कूल में पोस्टिंग से इनकार का कारण भी बताना होगा। 4110 शिक्षकों को ऐच्छिक जिला आवंटित - होने के बाद भी ब्लॉक अलग-अलग मिला है। इस कारण घर से नए स्कूल की दूरी, पुराने स्कूल से अधिक हो गई है। जिसके बाद उन्होंने नई पोस्टिंग लेने से मना कर दिया है। इसे ऐसे समझें, वैशाली में मुख्य सड़क पर तैनात शिक्षक ने पटना में ट्रांसफर के लिए आवेदन किया। पटना में जिला आवंटन के बाद उनको मसौढ़ी, बख्तियारपुर में स्कूल मिला। ऐसे में वैशाली की अपेक्षा ऐच्छिक जिले में स्कूल की दूरी अधिक हो गई। साथ ही आवाजाही में दिक्कत हो रही है। ऐसे में शिक्षक नई जगह पर नहीं जा रहे हैं। 

10322 महिला शिक्षकों की पोस्टिंग होगी

30 जुलाई को 10322 महिला शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया गया है। 881 शिक्षिकओं को पहले सिर्फ जिला आवंटित था, अब उनको स्कूल भी मिला है। 1063 उन टीचरों की पोस्टिंग हुई है, जिन्हें पहले जिला व स्कूल आवंटित नहीं था। इसके साथ ही कक्षा 6 से 12 तक की 8378 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें से 2043 शिक्षक को जिला और स्कूल आवंटित किया गया है। शेष 6335 को जिला आवंटित किया गया। इन शिक्षिकाओं को जिला स्थापना समिति स्कूल आवंटित करेगी।

राज्य में 1.20 लाख शिक्षकों का तबादला होगा

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 1.20 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर किया जा रहा है। 30 जुलाई तक 75599 शिक्षकों का ट्रांसफर

किया गया है। इसमें 22 जुलाई तक 65277 शिक्षक और 30 जुलाई को 10322 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। शेष 44401 शिक्षकों का ट्रांसफर शेष है। इसके अलावा शिक्षक आपस में म्यूचुअल ट्रांसफर ले सकते हैं। इस दौरान कैटेगरी, विषय, वर्ग एक होना अनिवार्य है।
Previous Post Next Post