- घर से नए स्कूल की दूरी पुराने से अधिक हुई, 4110 शिक्षकों ने पोस्टिंग से इनकार किया
बिहार में 65277 शिक्षकों को ट्रांसफर के बाद स्कूल आवंटित किया गया। बीती 28 जुलाई तक 4110 शिक्षकों ने नए स्कूल में पोस्टिंग से इनकार कर दिया, वे पुराने स्कूल में ही पढ़ाएंगे। ऐसे में जिन शिक्षकों ने पोस्टिंग से मना किया है, उनका 1 वर्ष तक ट्रांसफर नहीं होगा। वह तबादले के लिए 1 साल तक आवेदन भी नहीं कर सकते हैं। साथ ही उनको नए स्कूल में पोस्टिंग से इनकार का कारण भी बताना होगा। 4110 शिक्षकों को ऐच्छिक जिला आवंटित - होने के बाद भी ब्लॉक अलग-अलग मिला है। इस कारण घर से नए स्कूल की दूरी, पुराने स्कूल से अधिक हो गई है। जिसके बाद उन्होंने नई पोस्टिंग लेने से मना कर दिया है। इसे ऐसे समझें, वैशाली में मुख्य सड़क पर तैनात शिक्षक ने पटना में ट्रांसफर के लिए आवेदन किया। पटना में जिला आवंटन के बाद उनको मसौढ़ी, बख्तियारपुर में स्कूल मिला। ऐसे में वैशाली की अपेक्षा ऐच्छिक जिले में स्कूल की दूरी अधिक हो गई। साथ ही आवाजाही में दिक्कत हो रही है। ऐसे में शिक्षक नई जगह पर नहीं जा रहे हैं।
