बेसिक शिक्षा विभाग में गजब का खेल, नियुक्ति तिथि में हुआ ऐसा फेरबदल; कई शिक्षक बन गए वरिष्ठ

  बेसिक शिक्षा विभाग में गजब का खेल, नियुक्ति तिथि में हुआ ऐसा फेरबदल; कई शिक्षक बन गए वरिष्ठ



बेसिक शिक्षा विभाग में अजब खेल चल रहा है। निलंबन की सजा को मनचाहे स्कूल की तैनाती में बदल दिया जाता है, तो अब नियुक्ति तिथि में फेरबदल कर कई शिक्षकों को वरिष्ठ कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की गई है। उन्होंने जांच का निर्देश दिया गया है। 


अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन फीड किया गया। शासन के स्तर से डाटा के हिसाब से शिक्षकों की वरिष्ठता तय की जा रही है। इस मामले में भी गड़बड़ी होना सामने आया है। प्राथमिक विद्यालय रामनगर बरौली अहीर के प्रधानाध्यापक की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की गई है। 

उनका कहना है कि शिक्षिका स्मिता तिवारी का वर्ष 2012 में कानपुर से आगरा स्थानांतरण हुआ था। विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर नियुक्ति तिथि में फेरबदल कर वर्ष 2009 कर दिया गया। इससे वह अन्य शिक्षकों से वरिष्ठ हो गई। इसी प्रकार अन्य शिक्षकों की नियुक्ति तिथि में फेरबदल कर दिया गया। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस मामले पर जांच का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी से पत्रावलियां भी तलब की गई हैं। 
Previous Post Next Post