परिषदीय स्कूलों से नदारद रहते हैं शिक्षक यह धारणा हुई झूट साबित

 परिषदीय स्कूलों से नदारद रहते हैं शिक्षक यह धारणा हुई झूट साबित



कानपुर देहात, 3 जुलाई। यह कहना गलत है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक जान-बूझकर अनुपस्थित रहते हैं। कुछ शिक्षक नियमित रूप से अनुपस्थित हो सकते हैं, लेकिन यह सभी शिक्षकों पर लागू नहीं होता है। शिक्षकों की अनुपस्थिति के कई कारण हो - सकते हैं जैसे कि बीमारी, व्यक्तिगत आपातकाल या अत्यंत महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य। हालही में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गैरहाजिरी से संबधित प्रचलित धारणा के उलट अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दावा किया है कि सरकारी स्कूलों में सिर्फ 2.5 शिक्षक ही गैरहाजिर रहते हैं। फांउडेशन ने 16 राज्यों के 619 स्कूलों में किए गए शोध के बाद अपनी रिपोर्ट जारी की है। - शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे - अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने - रिपोर्ट में कहा है कि शिक्षक गैरहाजिरी की प्रचलित धारणा

20 से 50 फीसद तक मानी जाती है, लेकिन यह गलत है। अध्ययन के दौरान ऐसा पाया गया है कि सरकारी स्कूलों में बिना कारण बताए शिक्षकों की, गैरहाजिरी की दर सिर्फ 2.5 फीसद है। यह समस्या इतनी बड़ी नहीं है जितनी दिखाई जाती है। अध्ययन के दौरान करीब 17 फीसद स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षक स्कूल में नहीं थे, लेकिन उसके पीछे प्रशिक्षण, अकादमिक बैठक, अवकाश जैसे वाजिब कारण थे। पूर्व में कई अध्ययनों में इन विभिन्न कारणों पर ध्यान नहीं दिया गया है, जिनकी वजह से शिक्षकों को स्कूलों से बाहर जाना पड़ता है। शिक्षकों की गैरहाजिरी को गंभीर मुद्दा मानकर शिक्षा के कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की अनदेखी हो जाती है। सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने कार्यक्षेत्र के कई अवरोधों को पार करते हुए अनुकरणीय प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
Previous Post Next Post