स्कूल में कुव्यवस्था पर हंगामा
प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डीह भरहुआ फातूछापर में कुव्यवस्था को देखकर ग्रामीण भड़क गए। आक्रोशित ग्रामीण चंदन कुमार, अजय कुमार, सतेंद्र यादव, नजाम मियां, बड़ेलाल, मैनेजर साह, वीरन यादव, दिलीप यादव, प्रेमचंद्र साह, लाली बैठा, अनिल राउत, ओमप्रकाश सिंह , राजू भगत, शहाबुद्दीन अंसारी, रंजीत महतो, समतली मियां आदि ने इस कुव्यवस्था को ले मंगलवार को प्रदर्शन किया। इन लोगों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों के आने का कोई टाइम टेबल नहीं है।
स्कूल में सरकारी चापाकल लगन के बावजूद भी बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर है। एचएम अख्तर हुसैन अंसारी ने कहा कि मीनू के अनुसार पीएम पोषण योजना बनाई जाती है। बिजली व
चापाकल के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम किशोर कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएpky