शिक्षक ने कहा- स्कूल से छुट्टी लेकर एमएलसी से मिला, बातचीत संक्षिप्त थी
एमएलसी के इंटरव्यू मामले में जगदीश ब्रजकिशोर उच्च माध्यमिक विद्यालय, कामता के शिक्षक गजेंद्रकांत शर्मा का कहना है कि उन्होंने 25 जुलाई को 'बिहार में 'शिक्षकों की समस्याएं' विषय पर तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद् के सदस्य एवं फेडरेशन ऑफ़ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार (फुटाब ) के महासचिव प्रो. संजय कुमार
सिंह से एक संक्षिप्त बातचीत की थी, जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। गजेंद्रकांत का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब चैनल चलाने से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है न ही उनका कोई यूट्यूब प्लेटफॉर्म है।
उन्होंने बताया कि जिस दिन एमएलसी से पटना में बातचीत रिकॉर्ड की गयी, उस दिन वे आकस्मिक अवकाश पर थे। 24 जुलाई को ही ई-शिक्षाकोष ऐप पर
बजाप्ते पटना जाने की सूचना के साथ आकस्मिक अवकाश दर्ज है। शिक्षक को सरकारी सेवा के दौरान मीडिया में साक्षात्कार देने के मुद्दे पर कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है।
वहीं इस मुद्दे पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रमाकांत शर्मा का कहना है कि गजेंद्रकांत शर्मा के द्वारा पंजी व एप पर नियमित उपस्थिति दर्ज की जाती है।