बनारस से 502 किमी दूर इस्माइलपुर के स्कूल में शिक्षिका ने लगाई हाजिरी
जिले की एक शिक्षिका को लगभग 502 किमी दूर बनारस (उत्तर प्रदेश) से हाजिरी बनाना महंगा पड़ गया है। मामला जिले के इस्माइलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय 519 टोला का है। बीपीएससी से चयनित विद्यालय की शिक्षिका उपासना सिंह ने दो मई की हाजिरी ई-शिक्षा कोष पोर्टल के मार्क आन ड्यूटी का उपयोग कर बनारस से बनाई थी।
इस मामले की जानकारी तब हुई, जब मावाड़ी इस्माइलपुर के रहने वाले सोहन मंडल ने शिक्षिका को लेकर आनलाइन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास शिकायत की थी। परिवादी ने अपने आवेदन में लिखा था कि शिक्षिका लंबे समय से स्कूल से गायब है, इसके बावजूद भी उनके अटेंडेंस स्कूल में बन रहा है। जिसके बाद जिला लोक शिकायत पदाधिकारी में इसकी जांच करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग द्वारा डीपीओ स्थापना के नेतृत्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस्माइलपुर द्वारा इसकी जांच की गई। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि शिक्षिका द्वारा दो मई को स्कूल से बाहर रहने के बावजूद भी घर से ही हाजिरी बना ली, जो स्कूल के लोकेशन से लगभग 502 किलोमीटर दूर था। वहां मार्क आन ड्यूटी के माध्यम से अटेंडेंस बनाया गया था।
इसके बाद लोक प्राधिकार ने इसकी सुनवाई की, जिसमें शिक्षिका अनुपस्थिति रही। लोक प्राधिकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) उस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दोषी शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही वेतन भी स्थगित कर दिया गया है। अब स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले में कार्रवाई करेगा।