विशिष्ट शिक्षकों को मिलेगा सेवा निरंतरता का लाभ
जहानाबाद शिक्षा विभाग प्रतिदिन शिक्षकों के लिए कोई न कोई अहम आदेश जारी करता है। इसी कड़ी में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ मिलेगा। इससे जहां विशिष्ट शिक्षकों का वेतन बढ़ेगा, वहीं उन्हें वरीयता का भी लाभमिलेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। संभावना है कि 15 अगस्त से विशिष्ट शिक्षकों को सुविधाएं मिल जाएंगी। शिक्षा विभाग के मुताबिक पहली एवं दूसरी सक्षमता परीक्षा पास कर सरकारी विद्यालयों के ढाई लाख नियोजित शिक्षक अब तक विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा हासिल हो चुका है। इनमें पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक, छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक, नौवीं से दसवीं कक्षा के शिक्षक एवं 11वीं-12वीं कक्षा के शिक्षक भी शामिल हैं। विशिष्ट शिक्षक बनने से ऐसे सभी शिक्षक नियोजित से राज्यकर्मी तो बन गए, लेकिन सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने से वे वेतन संरक्षण के लाभ से वंचित हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही उनकी वरीयता भी प्रभावित हो रही है। इसके अलावा शिक्षकों के वेतन विसंगति को भी दूर किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पहले ही कह चुके हैं कि नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभमिलेगा। इसके साथ ही उनकी वेतन विसंगति भी दूर की जाएगी। वेतन विसंगति दूर करने के लिए उनसे आपत्तियां ली जाएंगी। आपतियों की जांच कर विसंगति के शिकार विशिष्ट शिक्षकों का नए सिरे से वेतन निर्धारण होगा तथा निर्धारित वेतनमान में उन्हें उनके बकायों का भी भुगतान होगा