दस हजार से अधिक महिला शिक्षकों का हुआ तबादला
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। विभिन्न जिलों से 10 हजार 322 शिक्षिकाओं का तबादला किया गया है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक की 8378 शिक्षिकाओं का तबादला हुआ है। पहली से पांचवीं कक्षा की उन 881 शिक्षिकाओं का भी तबादला हुआ है जिनका स्कूल आवंटन नहीं हो सका था। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को विवरण जारी कर दिया।
पहले से तबादला किए गए 65277 में 4110 शिक्षकों ने नए स्कूल में योगदान से इनकार कर दिया है। विवरण के अनुसार 1063 शिक्षिकाएं, जिन्हें वर्तमान स्कूल में शिक्षक संख्या कम होने सेजिला आवंटित नहीं हो सका था, उन्हें भी स्कूल मिल गया है। कक्षा 6 से 12 तक की 8378 महिला शिक्षिकाओं का तबादला किया गया है। इनमें से 2043 शिक्षिकाओं को जिला और स्कूल दोनों का आवंटन कर दिया गया है। शेष 6335 को जिला आवंटित किया गया है। इन शिक्षिकाओं को अब जिला स्थापना समिति स्कूल आवंटित करेगी।
