बिहार के 71 हजार प्राइमरी स्कूलों के लाखों शिक्षकों का काम बढ़ा, सरकार ने दिया ये बड़ा निर्देश

 बिहार के 71 हजार प्राइमरी स्कूलों के लाखों शिक्षकों का काम बढ़ा, सरकार ने दिया ये बड़ा निर्देश



बिहार के 71 हजार प्राथमिक स्कूलों के 5.5 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षक शामिल होंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को ई-शिक्षाकोष पर शिक्षकों को नामित करने का निर्देश दिया है ताकि वे प्रशिक्षण में भाग ले सकें। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत अनिवार्य है।

राज्य के 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों के साढ़े पांच लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण में पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षण के लिए सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षकों को नामित किया जाएगा। इससे संबंधित निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए।

इस निर्देश में निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत भारत सरकार के परियोजना अनुमोदन पर्षद द्वारा वर्ष 2025-26 में अनुमोदित वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में शिक्षक प्रशिक्षण के संबंध में किए गए प्रावधान के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित करना अनिवार्य किया गया है।

इसके मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पर नामित करने का निर्देश देने को कहा गया है, ताकि नामित शिक्षकों को शीघ्र शुरू होने वाली प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जा सके।


Previous Post Next Post