बारिश में सौ से अधिक स्कूलों में पढ़ाई पर लग जाता है ग्रहण

 बारिश में सौ से अधिक स्कूलों में पढ़ाई पर लग जाता है ग्रहण



नवादा, निज प्रतिनिधि। जिले में फिलहाल मॉनसून सक्रिय हो गया है। जिससे नदियों में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है। बाढ़ से प्रभावित स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई भी विभागीय निर्देश नहीं दिया गया है। जिले में मौसम की सक्रियता एवं अधिक वर्षापात के संभावित बाढ़ की आशंका इस वर्ष भी जताई जा रही है। इस परिप्रेक्ष्य में आवश्यक है सभी स्कूलों एवं उसके पोषक क्षेत्र में रहने वाले बच्चों पर बाढ़ का प्रभाव को कम करने के लिए तत्पर एवं सजग तैयारी की जाए।


बरसात के मौसम में हर साल जिले में सौ स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है। विभिन्न प्रखंडों में सौ से अधिक स्कूल नदी के किनारे है या नदी के उस पार है। नदी में बाढ़ का पानी आने पर छोटे-छोटे बच्चों को इससे पार पाना मुश्किल हो जाता है। फिलहाल जिले में मॉनसून सक्रिय है। जिससे आने वाले दिनों में नदियों में बाढ़ आने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बाढ़ से प्रभावित स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गई है। शहर मुख्यालय में ही कई स्कूल नदी किनारे स्थित हैं। इनमें उर्दू प्राथमिक स्कूल पार नवादा वन के अलावे उत्क्रमित मिडिल स्कूल बड़ी दरगाह, नवसृजित प्राइमरी स्कूल मिर्जापुर सूर्य मंदिर, अम्बेदकर कन्या स्कूल आदि शामिल हैं। उर्दू प्राइमरी स्कूल पार नवादा में 2014


में खुरी नदी में आयी बाढ़ की विभाषिका में स्कूल की दीवार टूट गई थी। स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ में स्कूल भवन को क्षति पहुंची पर बच्चे को कोई क्षति नहीं पहुंची थी। संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले स्कूलों के दस्तावेज, अलमारियों, बेंच, डेस्क, पठन-पाठन सामग्री, उपकरणों एवं उपस्करों को बाढ़ के पानी सुरक्षित किया जाना है। 

नदी किनारे के स्कूलों के बच्चों को सबसे ज्यादा होती है परेशानी

जिले में नदी किनारे स्थित स्कूलों के बच्चों की परेशानी बरसात के दो माह में बढ़ जाती है। सदर प्रखंड में मिडिल स्कूल घोसतावां, हाई स्कूल आंती, मिडिल स्कूल पौरा सकरी नदी के किनारे स्थित है। इसी तरह पंचाने नदी के किनारे प्राइमरी स्कूल दिलेलपुर, प्राइमरी स्कूल दक्षिणी यादव टोला, नारदीगंज उत्क्रमित मिडिल स्कूल इचुआ, प्राइमरी स्कूल सुलतानपुर स्थित है। हिसुआ प्रखंड में धनार्जय नदी के किनारे मिडिल स्कूल छतिहर, नवसृजित प्राइमरी स्कूल छतिहर, उत्क्रमित मिडिल स्कूल चीताबिगहा, वारिसलीगंज प्रखंड में एनपीएस केवाल बिगहा, मंजौर, एनपीएस रामोतात नगर, उत्क्रमित मिडिल स्कूल सुल्तानपुर स्कूल सकरी नदी के किनारे स्थित हैं। इसी तरह एनपीएस मुर्गिया चक, कैथिर, एनपीएस तरौनी, पीएस अचलपुर, एमएस डुमरी, पीएस चकपर आदि बड़ी संख्या में स्कूल नदी किनारे स्थित है। भारी वर्षापात के बाद नदी में ऊफान आने पर इन स्कूलों में पढ़ाई बाधित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

पकरीबरावां के नए बीईओ बने राहुल रंजन, शिक्षकों ने किया सम्मानित


पकरीबरावां, निसं। प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी राहुल रंजन को पकरीबरावां के नए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है। गुरुवार को उन्होंने बीआरसी में आकर अपना योगदान दिया। गौरतलब है कि पकरीबरावां के प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मिसिन्द्र पासवान का पदस्थापना अपने मूल जगह में हो जाने के कारण यह पद रिक्त हो गया था। बीआरसी पहुंचने पर शिक्षकों एवं बीआरसी के कर्मियों ने नए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का स्वागत किया। उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी राहुल रंजन को पकरीबरावां के नए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार मिलने से प्रशासनिक कामों के लिए अब शिक्षकों को सहूलियत होगी। बीईओ के नहीं रहने से काफी काम प्रभावित था। इस बीच पूर्व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मिसिन्द्र पासवान ने अपना प्रभार नए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर बीआरसी के कर्मी राजकुमार सिंह, शिक्षक सुबोध कुमार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंभु कुमार, विद्याभूषण दिनकर, प्रभात कुमार प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित थे। 
Previous Post Next Post