पुनरीक्षण कार्य में लगे 12 बीएलओ से स्पष्टीकरण

 पुनरीक्षण कार्य में लगे 12 बीएलओ से स्पष्टीकरण



गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय मुख्या में निर्वाचन आयोग के निर्देश में मतदाता पत्र के विशेष गहन पुनर्निरीक्षण का काम चल रहा है। उसमें लगे बीएलओ और बीएलओ और सुपरवाइजर से कार्य में लापरवाही बरतने और धीमा फॉर्म अपलोड करने को लेकर विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि 5% से भी कम फार्म अपलोड करने वाले बीएलओ से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगी गई है और उनके वेतन पर तत्काल रोक लगा दी गई है उन्होंने कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से कहा जाएगा उन्होंने बताया कि भाग संख्या 1, 33, 51, 53, 58, 68, 69, 76, 77, 80, 93, 95 के बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि अधिकतम मतदाता खेती किसानी के लिए खेतों में चले जा रहे हैं। जिनसे बीएलओ और अन्य कर्मियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कई लोग बाहर रहकर नौकरी और मजदूरी करते हैं।

Previous Post Next Post