Updatemart: वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत:

 वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत: 

सारण के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गई। शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह बाइक से पेट्रोल पंप जा रहे थे। कर्ण कुदरिया गांव के सामने NH-90 पर तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान हरपुरजान गांव निवासी राजवर्धन नारायण सिंह (35) के रूप में हुई है। वे प्राथमिक विद्यालय हरपुरजान पूरब टोला में शिक्षक थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं।



CCTV की मदद से जांच जारी


मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही, मृतक के परिवार को मुआवजा और सरकारी सहायता देने की भी मांग की है।


Previous Post Next Post