Updatemart: 3238 शिक्षकों को मिला स्कूल

 3238 शिक्षकों को मिला स्कूल



सासाराम, नगर संवाददाता। अलग-अलग आधार पर ऐच्छिक ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। उल्लेखनीय है कि अलग-अलग आधार ऐच्छिक ट्रांसफर करने वाले 1.10 लाख शिक्षकों को विभाग ने 31 मई 2025 को ही जिला आवंटित कर दिया था। रोहतास के लिए ऐच्छिक ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों की संख्या 3841 है। जिसमें लगभग 80 प्रतिशत को स्कूल मिल चुका है। 
Previous Post Next Post