शिक्षक से लूट मामले में दिल्ली के दो बदमाश सहित तीन गिरफ्तार
बांका। वरीय संवाददाता शंभूगंज थाना अंतर्गत चकरतनी पुल के पास सोमवार की सुबह हुए एक शिक्षक से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल, नकदी और दो कारतूस सहित एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक शंभूगंज का रहने वाला है जबकि दो दिल्ली का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाशों में पीयूष कुमार उर्फ गौलू( पिता दिलीप सिंह, साकिन गुलनी कुशाहा, थाना शंभूगंज, जिला बांका), मनीष(पिता खजान सिंह) एवं कृष्ण (पिता कमल सिंह) दोनों सुल्तानपुरी थाना, अगम बिहार, दिल्ली का निवासी है।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 जून को सुबह लगभग 6 बजे सिलौटा निवासी शिक्षक रजनीश कुमार सिंह मोटरसाइकिल से अपने स्कूल जा रहे थे, तभी चकरतनी पुल के पास तीन अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोक लिया और मोटरसाइकिल, मोबाइल और 2000 रुपये लूट लिए। इस संबंध में पीड़ित के बयान पर शंभूगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बांका पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पोकरी पुल के समीप तीनों अपराधियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान पीयूष कुमार उर्फ गौलू के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, लूटा गया मोबाइल, दो हजार रुपये नकद और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक घटनाओं में इनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पियूष कुमार पूर्व में भी लूट मामले में जेल जा चुका है। छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावे शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार, मो. सज्जाद, सुभाष मिश्रा, कमलेश कुमार सिंह, अभिमन्यू कुमार, ब्यूटी कुमारी, अंनत कुमार आदि शामिल थे। पियूष लूट गिरोह का कर रहा था संचालन एसडीपीओ ने बताया कि पियूष पूर्व में एक टोटो से लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा इसमें वह जेल भी जा चुका है। इसके बाद जेल से छूटने के बाद वह दिल्ली चला गया तथा वहां कुछ लड़कों को अपने साथ जोड़कर एक गिरोह चलाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच तीन दिन पूर्व वह दिल्ली से अपने दो साथी के साथ लौटा एवं लूट की घटना को अंजाम दिया। इसकी मंशा थी कि लूट की घटना को अंजाम देकर दिल्ली भागने वाला था। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि यह गिरोह दिल्ली व आसपास के इलाके में भी लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
धोरैया(बांका)संवाद सूत्र प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा की पंचायत के सभी वार्डों में समय पर कचरा उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो स्वच्छता कर्मी अपना काम नहीं करेंगे, उनके मानदेय की कटौती की जाएगी। साथ ही पंचायत में खराब पड़े पैडल रिक्शा और ई-रिक्शा से जुड़ी समस्याओं को एक सप्ताह में दूर करने का निर्देश पंचायत सचिव व स्वक्षता प्रवेक्षक को दिया गया। इस कार्य की निगरानी प्रखंड समन्वयक करेंगे। स्वच्छता शुल्क के संदर्भ में बीडीओ ने कम से कम 30 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जिन स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने संग्रहित शुल्क बैंक में जमा नहीं किया है, उन्हें शत-प्रतिशत राशि तत्काल जमा करने को कहा गया। किसी भी समस्या की स्थिति में प्रखंड कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में इमरान, बृजेश कुमार, वीरप्रकाश, मुन्ना मंडल,नितेश, मुन्ना, सौरव, हिमांशु, चंदन और प्रभाकर सहित कई स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।