मूल विद्यालय में रहने की अनुमति से फंसा पेच

 मूल विद्यालय में रहने की अनुमति से फंसा पेच



शिक्षकों से लेकर शिक्षा विभाग के कर्मी तक इस बात को लेकर हलकान रहे कि पहले से जिस विषय में शिक्षक हैं, उसी में दूसरे शिक्षक के आवंटन के बाद अब क्या होगा। शिक्षकों का कहना कि रैंडमाइजेशन में गड़बड़ी के साथ ही स्थानांतरण के बाद भी मूल विद्यालय में रहने की अनुमति से भी इसमें पेच फंस रहा है। जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया, वे नई जगह नहीं गए। इसी बीच उस सीट पर अन्य शिक्षक का स्थानांतरण हो गया। नतीजतन कई स्कूलों में एक ही विषय के दो-दो शिक्षक तैनात हो गयी
Previous Post Next Post