शिक्षकों को आवास व शहरी परिवहन भत्ता का हो भुगतान

 शिक्षकों को आवास व शहरी परिवहन भत्ता का हो भुगतान



सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर शिक्षकों की लंबित समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके त्वरित निष्पादन का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल ने बीपीएससी शिक्षकों को आवास एवं शहरी परिवहन भत्ता का भुगतान करने, स्नातक वेतनमान एवं प्रधानाध्यापक के पद पर योग्यता धारी शिक्षकों को प्रोन्नति देने समेत कई मांगों को रखा।

प्रतिनिधि मंडल में संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण मिश्र, प्रधान सचिव दीनानाथ सिंह, संयुक्त प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह कुशवाहा, उप प्रधान सचिव विनोद प्रसाद यादव, अकेक्षक शिवजी ठाकुर, कार्यालय सचिव नंदकिशोर महतो, प्रवक्ता रामा रंजन ठाकुर, मीडिया प्रभारी आनंद मोहन आदि शामिल थे। शिक्षकों के प्रमुख मांगों में विशिष्ट शिक्षकों का एचआरएमएस पूर्ण कर जल्द भुगतान

करने, विशेष शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देते हुए उनका वेतन निर्धारण कर भुगतान करने, टीआरई श्री के शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द शुरू करने, बीपीएससी शिक्षकों को आवास एवं शहरी परिवहन भत्ता का भुगतान करने, स्नातक वेतनमान एवं प्रधानाध्यापक के पद पर योग्यता धारी शिक्षकों को प्रोन्नति देने, नियोजित शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाए का भुगतान करने के साथ ही उनके ईपीएफ कटौती की राशि को उनके खाते में समय से जमा करने, सभी कोटि के शिक्षकों का भुगतान माह के पहली तारीख को सुनिश्चित करने आदि मांगें शामिल हैं।
Previous Post Next Post