मिठाई खिलाने मामले में प्रभारी एचएम और शिक्षिका निलंबित
वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हरपुर मिर्जानगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विशिष्ट शिक्षिका को मिठाई खिलाने के मामले में डीईओ ने दोनों को निलंबित कर दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक और विशिष्ट शिक्षिका की करतूत सामने आने पर ई-शिक्षाकोष से प्राप्त परिवाद (फोटोयुक्त साक्ष्य), प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महुआ के जांच प्रतिवेदन में संलग्न साक्ष्य से स्पष्ट होता है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार और विशिष्ट शिक्षिका विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को खराब कर रहे थे। शिक्षकसमाचार बिहार जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया सामने आया कि वे दोनों अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं कर रहे थे। ऐसी स्थिति में सरकारी सेवक के नियमावली के अनुसार सुसंगत धाराओं के तहत पत्र निर्गत की तिथि से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक
को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई किया गया है। निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षिका को आदेश दिया गया है कि वे अपने जिम्मे का संपूर्ण प्रभार विद्यालय में पदस्थापित वरीयतम शिक्षक को देना सुनिश्चित करेंगे।
महुआ प्रखंड स्थित पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर मिर्जानगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा लंच टाइम में एक सहायक शिक्षिका को मिठाई खिलाते तस्वीर विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना 25 अप्रैल की है। शिक्षक शिक्षिका का फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने तथा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद विभागीय अधिकारी ने कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के नजरों से छुपकर बंद कार्यालय कक्ष में एक दूसरे को मिठाई खिलाते देखा जा रहा है। दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
