गुरूजी का मान... रिटायर हुए तो हाथी पर बैठाकर गांव लेकर गए
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथूसर के बच्चों, स्टाफ और ग्रामीणों ने अपने चहेते टीचर के रिटायरमेंट पर यादगार विदाई थी। स्कूल के सीनियर टीचर पृथ्वी चौधरी शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। उन्हें गाजे-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर घर ले जाया गया। चौधरी 5 साल से स्कूल में सेवाएं दे रहे थे। उनके आने के बाद स्कूल में गणित विषय में शत प्रतिशत परिणाम बना रहा। वहीं ग्रामीण बच्चों को टीचर से मिले संस्कारों और मोटिवेशन के कारण से प्रभावित थे। सभी ने मिलकर उनके लिए आमेर से हाथी मंगवाया और टीचर पृथ्वी चौधरी के गांव पलसाना छोड़कर आए। इस अवसर पर हितेश सैनी, ब्रह्मप्रकाश, ओमप्रकाश यादव, नगेंद्र कुमार, राजेन्द्र यादव, सुरेश कुमार, धर्मवीर चौधरी आदि मौजूद रहे।
