LPG Price Cut: जून के पहले दिन महंगाई से राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; जानें अब कितनी हो गई कीमत
जून महीने के पहले दिन लोगों को महंगाई से राहत मिली है और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. OMCs ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की कटौती की है. नई दरें आज (1 जून) से लागू हो गई हैं. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है
अब कितनी हो गई गैस सिलेंडर की कीमत
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) अब 1723.50 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1747.50 रुपये थी. वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1826 रुपये में हो गई है, जो पहले 1851.50 रुपये थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1674.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1699 रुपये थी. चेन्नई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 1881 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1906 रुपये में मिलता था.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) द्वारा कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए गए हैं, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Cylinder Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है. वहीं, कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है. बता दें कि 8 अप्रैल 2025 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, तब 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे.
एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत
इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने एयरलाइंस कंपनियों को बड़ी राहत दी है और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की है. एटीएफ की कीमतों में 2414.25 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है. नई दरें आज (1 जून) से लागू हो गई हैं. पिछले महीने भी एविएशन टर्बाइन फ्यूल 3954.38 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी की गई थी. इसके बाद छुट्टी वाले सीजन में आम लोगों को हवाई किराए में कमी होने की उम्मीद है..
