20 जून तक 1.30 लाख शिक्षकों को विद्यालय आवंटन

 20 जून तक 1.30 लाख शिक्षकों को विद्यालय आवंटन

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.एस. सिद्धार्थ ने कहा कि स्थानांतरित किए गए सभी एक लाख 30 हजार शिक्षकों के बीच 20 जून तक नये विद्यालयों का आवंटन कर दिया जाएगा और उन शिक्षकों को 30 जून से पहले योगदान करना होगा। विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। स्थानांतरित शिक्षकों को अब उनके पुराने विद्यालयों से विरमित होने की कोई जरूरत नहीं है। वे जैसे ही अपने नये विद्यालय में योगदान देंगे, वे पुराने विद्यालय से स्वतः विरमित हो जाएंगे। शनिवार को शिक्षा की बात-हर शनिवार कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने स्थानांतरित शिक्षकों से अपील की है कि वे अपनी पदस्थापना के लिए बेवजह जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाएं, क्योंकि पूरी पारदर्शिता के साथ स्थानांतरित शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही बच्चों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी। किताबें समय से क्यों नहीं मिलीं, इसकी समीक्षा होगी।



उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्टूडेंट आफ द वीक के लिए चुने गए बच्चे को उसके अभिभावक के सामने पुरस्कृत किया जाए, ताकि बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ा रहे। उन्होंने कहा कि फिलहाल बच्चे अपने माता-पिता के साथ छुट्टियां मनाएं, घूमने जाएं। और जो बच्चे घूमने नहीं जा रहे हैं, वे स्कूलों में लगाए गए समर कैंप का आनंद लें।

सभी 81,223 सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी

राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : राज्य के सभी 81,223 सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी गई है। इनमें प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक शामिल हैं। शनिवार को आखिरी कार्य दिवस था। गर्मी की छुट्टी दो जून से है। छुट्टी 21 जून तक रहेगी। लेकिन, 22 जून को रविवार रहने की वजह से स्कूल अब 23 जून को खुलेंगे।
Previous Post Next Post