विद्यालय में प्रभार पाने के विवाद में दो शिक्षकों के बीच हुई हाथापाई व मारपीट

 विद्यालय में प्रभार पाने के विवाद में दो शिक्षकों के बीच हुई हाथापाई व मारपीट

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौरुधौरु में शुक्रवार सुबह दो प्रधानाध्यापक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई। फिर हाथापाई और पटका-पटकी तक नौबत आ गई। घटना के समय स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महिला शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं डर के मारे कमरों में छिप गए।



शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे। उन्होंने दोनों शिक्षकों को अलग किया। समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जय प्रकाश साह पहले से प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। विभाग ने उन्हें प्रभारमुक्त कर शाहनवाज खान को नया प्रभारी बनाया। इसके बावजूद जय प्रकाश साह वित्तीय


प्रभार सौंपने में आनाकानी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शाहनवाज खान प्रभार लेने के लिए अक्सर झगड़े पर उतर आते हैं। दोनों शिक्षकों की लड़ाई से स्कूल का पढ़ाई-लिखाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि दोनों को तत्काल निलंबित किया जाए।

विभाग उन्हें यहाँ से हटाए। नहीं तो गाँव के लोग आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्कूल का गेट रात में भी खुला रहता है। कुछ शिक्षक स्कूल संचालन के समय गायब रहते हैं। कई बार वे देर रात तक स्कूल परिसर में घूमते देखे गए हैं।
Previous Post Next Post