बीपीएससी शिक्षक की गोली मारकर हत्या

 बीपीएससी शिक्षक की गोली मारकर हत्या



सिंहेश्वर में शनिवार की दोपहर बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी. शंकरपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवर्षा में पदस्थापित रामटहल दास विद्यालय में छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. लौटने के दौरान सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपट्टी पंचायत के विषहरिया टोला के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अपराधियों ने शिक्षक पर कई राउंड गोलियां चलायीं. इसमें तीन गोली शिक्षक को लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच से छह गोली चलने की आवाज सुनाई दी. रामटहल ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के करहरा निवासी कमलेश्वरी यादव के पुत्र थे. रामटहल दास के साथ विद्यालय के साथी शिक्षक रविरंजन कुमार मोटरसाइकिल चला रहे थे. अपराधियों ने रविरंजन को बाइक से उतार दिया. फिर रामटहल को गोली मारी. साथी शिक्षक रवि रंजन कुमार ने बताया कि स्कूल से लगभग साढ़े बारह बजे छुट्टी के बाद दोनों साथ ही जा रहे थे. अपराधियों ने गाड़ी का पीछा किया. आगे कुछ जाने के बाद अपराधियों ने फिर अपनी बाइक घुमा ली. इसके बाद सामने पहुंच कर बाइक खड़ी की. उसे उतारने के बाद बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने बाइक पर पीछे बैठे रामटहल दास पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर ही रामटहल दास की मौत हो गयी


भाई का आरोप मंदिर के महंथ से थी नाराजगी घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रामटहल दास तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बचपन से वह उदाकिशुनगंज के राम जानकी मंदिर का पुजारी था. मंदिर के महंत बैजनाथ दास के पास ही रहता था. वहीं से पढ़ाई भी की और टीआरई -1 में हिंदी विषय का शिक्षक बना था. मृतक के भाई बेचन यादव ने बताया कि शिक्षक बनने के बाद महंत की मर्जी के विरुद्ध मृतक राम टहल दास उर्फ रतन यादव ने शादी कर ली थी. इससे महंत नाराज थे. कई बार उसे मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माना. मालूम हो कि मंदिर को लगभग एक सौ बीघा जमीन है. शादी के बाद मृतक मधेपुरा के ही गुमटी टोला में किराये के मकान में रह रहा था. वही से विद्यालय जाता था. घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
Previous Post Next Post