: प्रमुख सचिव ने विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
कटरा (श्रावस्ती)। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद रणवीर प्रसाद ने शनिवार को इकौना के आंगनबाड़ी केंद्र मझौवा सुमाल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों के नामांकन व उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय भिट्ठी का भी निरीक्षण किया। यहां कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का समर कैंप संचालित मिला। जिसमें नामांकित 198 के सापेक्ष 130 विद्यार्थी मौजूद मिले।
उन्होंने छात्रों से हिंदी, अंग्रेजी व गणित के सवाल पूछे। इस दौरान 2017 में उत्तीर्ण हुईं आठ छात्राओं की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए उनके परिजनों को विद्यालय में बुलाकर पूछताछ की। ज्यादातर परिजनों ने बताया कि उन्होंने कक्षा आठ की पढ़ाई के बाद बेटियों का विवाह कर दिया। एक मात्र छात्रा ही बीटेक करके नौकरी कर रही है। इस पर प्रमुख सचिव ने शिक्षक को छात्रा व उनके माता-पिता को बुलाकर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी, सीडीओ शाहिद अहमद व एसडीएम इकौना ओमप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।
