सतर्क रहें..सावधान रहें, कोरोना के एक्टिव केस 3000 के पार.. अचानक से बढ़ रहे आंकड़े!

 सतर्क रहें..सावधान रहें, कोरोना के एक्टिव केस 3000 के पार.. अचानक से बढ़ रहे आंकड़े!

Covid 19 Cases in India: देखते ही देखते कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. शनिवार को देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3395 तक पहुंच गई जबकि 10 दिन पहले 22 मई को यह संख्या केवल 257 थी. इस दौरान तेजी से बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. बीते 24 घंटों में 685 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत भी हुई है. एक एक दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से....



सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में..

असल में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं, जहां 1336 मरीज इलाजरत हैं. इसके बाद महाराष्ट्र (467), दिल्ली (375), गुजरात (265), कर्नाटक (234), पश्चिम बंगाल (205), तमिलनाडु (185) और उत्तर प्रदेश (117) में भी एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. तेजी से बढ़ते इन आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

अधिकांश मरीजों को घर पर ही इलाज 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि देश के पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों से लिए गए सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग में कोविड 19 के ओमिक्रॉन के उप वेरिएंट LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 पाए गए हैं. इनमें से पहले तीन वेरिएंट सबसे अधिक मामलों में देखे गए हैं. हालांकि इन वेरिएंट की गंभीरता कम बताई जा रही है और अधिकांश मरीजों को घर पर ही इलाज मिल रहा है.

वेरिएंट्स चिंताजनक की श्रेणी में नहीं

स्वास्थ्य एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन नए वेरिएंट्स से संक्रमित लोगों में आमतौर पर बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान जैसे हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं. इन वेरिएंट्स में प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता हो सकती है लेकिन अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है कि ये वेरिएंट गंभीर या दीर्घकालिक संक्रमण का कारण बनते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने भी इन वेरिएंट्स को चिंताजनक की श्रेणी में नहीं रखा है.

घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील

एक्सपर्ट्स ने जनता से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है. डॉ बहल ने कहा है कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन स्थिति की लगातार निगरानी जरूरी है. सरकार एक्टिव रूप से हालात पर नजर बनाए हुए है और यदि मामले और बढ़ते हैं तो सतर्कता बढ़ाने और आवश्यक तैयारियां करने पर जोर दिया जाएगा.
Previous Post Next Post