जिले के आवंटन में शिक्षकों की संख्या हैरान करने वाली
जिला शिक्षा विभाग का डीपीओ स्थापना को शिक्षा विभाग ने माध्यमिक संवर्ग में कार्यरत स्थानीय निकाय के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए आवंटन आदेश बीते बुधवार को जारी कर दिया है. आवंटन आदेश में अंकित शिक्षकों की संख्या पर कई एक सवाल भी खड़े किए जाने लगे हैं. विभागीय आवंटन आदेश में जिला में नगर निगम समस्तीपुर में कार्यरत 173 शिक्षक, नगर परिषद रोसड़ा, दलसिंहसराय, शाहपुर पटोरी, ताजपुर में 152 शिक्षक, नगर पंचायत सिंधिया, मुसरीघरारी, सरायरंजन में 69, जिला परिषद में 960 शिक्षकों सहित कुल 1354 शिक्षकों के वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए 39 करोड़ 32 लाख 1 हजार 6
सौ रुपये की राशि का आवंटन डीपीओ स्थापना कार्यालय को भेजा गया है. जानकारों की माने तो जिला द्वारा किया गया डिमांड या राज्य निदेशालय द्वारा भेजे गये आवंटन में शिक्षकों की संख्या हैरान करने वाली है. माध्यमिक संवर्ग में जब सक्षमता प्रथम में करीब 1065 सक्षमता द्वितीय में करीब 135 सहित माध्यमिक संवर्ग में कुल 1200 शिक्षक जब पहले ही विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं तो ऐसे में स्थानीय निकाय के शिक्षक के रूप में 1354 शिक्षक की संख्या वास्तव में हैरान करने वाला है. शिक्षा विभाग में किस स्तर पर ये चूक हुई है इसकी जांच होनी चाहिए. आवश्यकता से अधिक राशि का डिमांड होने के कारण ही कभी-कभी दूसरे कोटि के शिक्षकों को वेतन की समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है
