जिले के स्कूलों में 2 से 22 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, मगर एचएम को आना होगा

 जिले के स्कूलों में 2 से 22 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, मगर एचएम को आना होगा



जिले के सरकारी स्कूलों में 2 से 21 - जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। गर्मी - की छुट्टी के दौरान स्कूलों में क्लास - नहीं होंगे। ऐसे में छात्र और शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन - प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन स्कूल आना होगा। प्रधानाध्यापक प्रतिदिन स्कूल अवधि में आकर सरकारी - कार्य को निष्पादित करेंगे। विभाग - द्वारा एचएम को गर्मी की छुट्टी के दौरान में स्कूल में उपस्थित रहने - संबंधित आदेश जारी किया जा - चुका है। निर्देश में कहा गया है कि कभी-कभी विभागीय स्तर पर - स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी होता रहता है। इस वजह से

स्कूल के प्रधानाध्यापक को स्कूल आने का निर्देश जारी किया गया है। उधर यदि कार्य ज्यादा होगा तो एचएम विषेष परिस्थिति में सहायता के लिए अपने स्कृत के शिशप्सव को भी बुला सकते हैं। (@pky दो जून से गर्मी छुट्टी घोषित होने के साथ ही बच्चों को वर्ग शिक्षक द्वारा होम वर्क देने का काम शुरू हो गया है। इस बार विभाग द्वारा ही क्लास वाइज गर्मी की छुट्टी के पीडीएफ फार्म में होम वर्क भेज दिया गया है। ऐसे में सब्जेक्ट वाइज शिक्षकों द्वारा बच्चों को होम वर्क नोट कराया जा रहा है। वहीं गर्मी छुट्टी के बाद बच्चों को दिए गए होम वर्क को चेक किया जाएगा। गर्मी के छुट्टी खत्म होने के बाद 22 जून से फिर

से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। वहीं पुनः पीटीएम कर बच्चों द्वारा पूरे किए गए होम वर्क की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के समक्ष रखी जाएगी।

उधर सत्र 2025-2026 का पहला अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन 31 मई को संबंधित स्कूलों में किया जाएगा। इसको लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा मैसेज व फोन समेत अन्य माध्यम से अभिभावकों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। शनिवार को होने वाले पीटीएम में मुख्य रूप से बच्चों को गर्मी की छुट्टी के दौरान पढ़ाई जारी रखने के लिए दिए गए होम वर्क को करने में अभिभावकों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Previous Post Next Post