शिक्षक ने की छेड़खानी, साहसी छात्रा शोर मचाकर भाग निकली
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जमन पब्लिक स्कूल में गुरु-
शिष्य के बीच का संबंध कलंकित हो गया। शिक्षक ने बुधवार की सुबह आठ बजे एक छात्रा को स्कूल में बुला लिया और दो घंटे तक हाईस्कूल का रिजल्ट कार्ड देने के नाम पर बैठाए रखा। इतना ही नहीं रिजल्ट कार्ड देने के बहाने उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इसका छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया और साहस का परिचय देते हुए शिक्षक को धकलते हुए कमरे से भाग निकली।
जमन पब्लिक स्कूल में बुधवार की सुबह आठ बजे छात्रा का बुलाया गया था। फिर शिक्षक शहजाद ने उसे पापा के फोन के बहाने कमरे मतें बुलाया। शिक्षक ने कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। वह शिक्षक को दूर धकेल शोर मचाकर भागने लगी, तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। उसने अपने घर आकर परिजनों को शिक्षक द्वारा की गई छेड़छाड़ की जानकारी दी। उधर कश्यप समाज के खाप चौधरी डा. सोनू कश्यप व महर्षि कश्यप एकता समिति के अध्यक्ष सुशील कश्यप अपने समर्थकोंसाथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा सहित परिवार के सदस्यों से बातचीत कर न्यायदिलाने का भरोसा दिलाया। सीओगजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर बुढ़ाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रधानाचार्य पहले भी स्कूल की छात्रा को लेकर हुआ था फरार इससे पहले भी करीब 4/5 वर्ष पूर्वआरोपी शहजाद का बड़ा भाई व स्कूल का प्रधानाचार्य नौशाद अपने ही स्कूल की एक छात्रा को लेकर फरार हो गया था। छात्रा के परिजनों द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
