अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (31 मई 2025): गोष्ठी में इन बिंदुओं पर की जाएगी चर्चा

 सूचना – *अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (31 मई 2025)*



************************************************

सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31 मई 2025 को विद्यालय स्तर पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना है। इस गोष्ठी में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी:


1️⃣ छात्रों को उपलब्ध पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, डायरी एवं टीएलएम किट की जानकारी देना और इनके संरक्षण के उपाय साझा करना।

2️⃣ छात्रों को छुट्टी के दौरान दिए गए पाठ्यसामग्री के अध्ययन और अभ्यास हेतु प्रेरित करना।

3️⃣ घर में पढ़ाई हेतु एक अध्ययन कोना विकसित करने के लिए अभिभावकों को जागरूक करना।

4️⃣ गर्मी की छुट्टियों में दिए गए गृहकार्य की जानकारी देना और उसे पूरा करने हेतु अभिभावकों से सहयोग लेना।

5️⃣ जिन छात्रों को अब तक पाठ्यपुस्तकें नहीं मिली हैं, उन्हें उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना।

6️⃣ पाठ्यपुस्तकों के मुख्य व पिछले पृष्ठों पर दिए नैतिक संदेशों के बारे में अभिभावकों को जानकारी देना।

7️⃣ संगोष्ठी की फोटो लेकर विद्यालय में प्रदर्शित करना व विभागीय लिंक पर प्रेषित करना। चयनित फोटो विभागीय वेबसाइट/मैगजीन में प्रकाशित किए जाएंगे।

8️⃣ अभिभावकों से विद्यालय वातावरण सुधार हेतु सुझाव लेना व दर्ज करना।


🎯 उपस्थिति अनिवार्य है। संगोष्ठी का आयोजन पूर्ण गंभीरता और समर्पण के साथ सुनिश्चित करें।


📌 आदेशानुसार 

 जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका

Previous Post Next Post