बिहार में लोगों को अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय में लोगों को ऊमस भरी गर्मी महसूस होगी. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, उत्तर-पश्चिम के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण में एक-दो जगहों
पर बारिश की संभावना है. साथ ही उत्तर-मध्य में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है. बावजूद इसके इन जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं होगा और तापमान में बढ़ने से लोग गर्मी से परेशान होंगे. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को पटना सहित अधिकांश जिलों में लोग गर्मी से परेशान रहे और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी में 39.2 डिग्री तापमान रहा.
