मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के रामदयालु में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन से कटकर 50 वर्षीय कृष्ण मोहन सिंह की मौत हो गई। पॉकेट से मिले कागजात से उनकी पहचान हुई। स्थानीय लोगों की जानकारी पर सदर थाना के अपर थानेदार राजीव कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है।
अपर थानेदार का कहना है कि पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बताया गया कि कृष्ण मोहन वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के सीमा कल्याण गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में वह रामदयालु नगर के आस-पास किराए के मकान में रहते थे। शहर के एक निजी स्कूल में वह शिक्षक थे। उनके पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर पहचान हुई और पत्नी का मोबाइल नंबर मिला। कृष्ण मोहन की पत्नी सदर थाना क्षेत्र के भामा साह द्वार के समीप सिलाई केंद्र चलाती है। पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह सात साल से अपने पति से अलग रहती है। उसको दो बेटी और एक बेटा है। वहीं, थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। परिजनों के आवेदन देने का इंतजार किया जा रहा है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
