मोबाइल देखते या बात करते पकड़े गए तो होंगे निलंबित, मिडिल स्कूल में चैट करती शिक्षिका पर कार्रवाई

 *✍️ मोबाइल देखते या बात करते पकड़े गए तो होंगे निलंबित*

`@ डीईओ ने हाईस्कूलों की खराब स्थिति पर की सख्ती`

*@मीनापुर मिडिल स्कूल में चैट करती शिक्षिका पर कार्रवाई*



*मोबाइल देखते या बात करते हुए पकड़े गए शिक्षक निलंबित होंगे। डीईओ ने इसे लेकर निर्देश दिया है। मिडिल और हाई स्कूलों की खराब स्थिति पर यह सख्ती की गई है। बीते 9 अप्रैल से सरकारी स्कूलों की लगातार जांच कराई जा रही है। 12 बजे तक सभी शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की जांच करने का निर्देश है। राज्य मुख्यालय से हर दिन एक बजे इसपर रिपोर्ट ली जा रही है। जांच में मोबाइल पर चैट करती पकड़ी गई मिडिल स्कूल मीनापुर की शिक्षिका पर बुधवार को कार्रवाई की गई है।डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि मिडिल स्कूल रघई मीनापुर में काफी अस्त व्यस्त स्थिति थी। कमरों की कमी की वजह से बच्चे एक ही जगह बैठाए गए थे। एक शिक्षक कक्षा ले रहे थे और एक अन्य शिक्षिका बच्चों की तरफ पीठ कर मोबाइल पर चैट करने में व्यस्त थीं। डीईओ ने कहा कि शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है।*

Previous Post Next Post