आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ले बीएलओ का तैयार किया जाएगा डाटाबेस

 जासं, सिवान : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसमें मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों के डाटाबेस की तैयारी, प्रशिक्षण एवं ईवीएम, विधि-व्यवस्था तथा स्वीप गतिविधियों हेतु कोषांग का गठन भी करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दे दी गई है। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन विभाग को सभी बूथ लेवल अफसरों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके तहत जिला निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ की सूची तैयार कर ली है। साथ ही बीएलओ के रूप में तैनात शिक्षकों व अन्य कर्मियों को जरूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

जिससे कि इसका डाटाबेस तैयार हो सके। डाटाबेस तैयार करने के बाद उसे निर्वाचन विभाग बिहार और भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।



चयनित 25 बीएलओ को प्रशिक्षण में दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियां बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने विगत दिनों जिले के चिह्नित 25 बीएलओ को नई दिल्ली में


आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर कई अहम् जानकारियां भी दी हैं। इसमें मृत और विस्थापित मतदाताओं का नाम सूची से हटाने, दोहरी प्रविष्टि के नाम चिह्नित करते हुए एक जगह से नाम हटाने और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में जानकारी दी गई है।



मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जा रहा जोर

जिले में बीते विधानसभा व लोकसभा चुनावों में पूर्व की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत घटा था। इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने चिंता जाहिर की थी। आयोग ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग या मतदाता जागरूकता कोषांग को सक्रिय कर दिया है। वहीं अब जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप कोषांग द्वारा भी जरूरी तैयारी शुरू कर दी गई है।


Previous Post Next Post