पटना। राज्य में उच्च शिक्षा निदेशक की नियुक्ति जल्द होगी। उच्च शिक्षा निदेशक पद के आवेदकों का सोमवार को इंटरव्यु हुआ। उच्च शिक्षा निदेशक पद के रेस में 33 प्रोफेसर हैं। इनमें दो बार उच्च शिक्षा निदेशक रह चुकीं प्रो. रेखा कुमारी एवं राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं
प्रत्यायन परिषद (नैक) परामर्शी प्रो. एन. के. अग्रवाल भी शामिल हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर प्रो. रेखा कुमारी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही यह पद रिक्त है। प्रो. रेखा कुमारी का कार्यकाल तकरीबन तीन माह पहले पूरा हुआ है। उसके बाद नये उच्च शिक्षा निदेशक की
नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित की और अर्हताधारियों से आवेदन मांगे।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अंतिम तिथि तक उच्च शिक्षा निदेशक पद के लिए तकरीबन 41 प्राध्यापकों द्वारा आवेदन दिये गये । फिर, उसकी स्क्रूटिनी हुई। स्क्रूटिनी में यह देखा
गया कि आवेदन करने वाले अर्हता पूर्ण करते हैं या नहीं।
स्क्रुटिनी के आधार पर इंटरव्यु के लिए 33 आवेदकों का चयन हुआ। इन सभी 33 आवेदक प्रोफेसरों के इंटरव्यु कमेटी द्वारा सोमवार को लिये गये। इंटरव्यु से गुजरने वाले प्रोफेसरों में कई महिला प्रोफेसर भी हैं।
Post a Comment