पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020 वे के पूर्व से से संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों की पूरी रिपोर्ट जिलों से मांगी है। विभाग ने कहा है कि विद्यालयों में शिक्षकों-बच्चों की संख्या तथा आधारभूत संरचना, पेयजल, लैब, पुस्तकालय, खेल मैदान, फर्नीचर आदि अन्य सभी उपलब्ध सुविधाओं की पूरी जानकारी तीन दिनों के अंदर भेजें।
इस संबंध में विभाग के सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि विद्यालयों की आधारभूत संरचना एवं अन्य सूचनाओं की जानकारी देने के साथ साथ विद्यालय को सुदृढ़ करने के लिए कौन-कौन सी आवश्यकाताएं है, यह
भी रिपोर्ट में बतानी है। विभान ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजेंगे। तय फॉरमेट में निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ई-मेल पर रिपोर्ट भेजें।