बीईओ ने मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण

बीईओ ने मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण

 भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बीसीओ राकेश कुमार ने बीईओ का प्रभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बुधवार को मिडिल स्कूल जुआफर का निरीक्षण किया। प्रभारी बीईओ बनाए जाने पर उनका यह पहला विद्यालय निरीक्षण था।


इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और नवाचार के प्रयासों की सराहना की। उनके स्कूल में पहुंचने पर हेडमास्टर प्रदीप कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए निकाली गई प्रभातफेरी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य स्कूलों के



हेडमास्टरों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल के दो शिक्षकों आफताब आलम एवं विनय कुमार सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा अपनाई गई नवाचारी पद्धतियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने विद्यालय के बाल संसद के सदस्यों को भी संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विकास में आपकी अहम भूमिका है इसलिए उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुचारु रूप से करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का त्याग और समर्पण अनुकरणीय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post