`भारत सरकार वित्त मंत्रालय व्यय विभाग`
*विषय:- ✍️ 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरने के संबंध में।*
*👉 8वें केंद्रीय वेतन आयोग में 35 पदों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरने का प्रस्ताव है। इन पदों पर 8वें वेतन आयोग के गठन की तिथि से लेकर आयोग के बंद होने तक की अवधि के लिए नियुक्ति की जानी है।*
*👉 8वें वेतन आयोग की नियुक्तियाँ समय-समय पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निर्धारित नियमित मानदंडों द्वारा शासित होंगी। आपसे अनुरोध है कि अपने संगठन में संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के बीच इस आवश्यकता को प्रसारित करें। पद-वार पात्रता मानदंड संलग्न हैं।*
*👉 नामांकन/आवेदन, संलग्न प्रपत्र में सहायक दस्तावेजों के साथ अर्थात पांच वर्ष की एपीएआर, सतर्कता मंजूरी आदि इस विभाग को उचित माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेजे जाने चाहिए:*
*👉 यह एक ओपन-एंडेड सर्कुलर है, जिसका अर्थ है कि सभी रिक्तियों के भरे जाने तक आवेदनों पर निरंतर विचार किया जाएगा। इसलिए, अनुरोध है कि जल्द से जल्द विधिवत भरे/सत्यापित आवेदन जमा करें।*
*1. भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों के सचिव।*
*2. संयुक्त सचिव (सीएस), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली को इस अनुरोध के साथ कि उपरोक्त को व्यापक प्रसार हेतु कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट पर डाला जाए।*
*3. प्रधान निजी सचिव, संयुक्त सचिव (ई.समन्वय), व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली को उपरोक्त को इस विभाग की वेबसाइट पर डालने के लिए।*
*4. अवर सचिव (प्रशासन-I), शिक्षा निदेशालय को ई-एचआरएमएस पोर्टल पर रिक्ति परिपत्र अपलोड करने हेतु।*
Post a Comment