मधेपुरा) : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार शाम को चौसा में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें स्थानीय लोगों के अलावा कुछ सरकारी शिक्षक और किसान सलाहकार शामिल हुए। इस क्रम में एक शिक्षक द्वारा मजहब की पहचान कर खरीदारी करने की अपील की गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने पर बवाल मचा है। एक पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से की है। अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए कई वाट्सएप ग्रुप से इस भ्रामक वीडियो को डिलीट कराया। हालांकि,
मधेपुरा का मामला, मजहब की पहचान कर खरीदारी की अपील करते वीडियो प्रसारित, विभागीय अधिकारी ने लिया संज्ञान
दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिक्षकों का कहना है कि आतंकी हमले का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसलिए सरकारी शिक्षकों का ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना कोई गुनाह तो नहीं है। हमलोग भी इसी देश के नागरिक हैं, कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं। इधर, बीईओ नरेंद्र झा ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस मामले को वरीय अधिकारी खुद देख रहे हैं। दिशा-निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment