254 शिक्षक पहुंचे डीईओ कार्यालय
पटना। वेतन भुगतान के मामले के निपटारे के लिए रविवार को पाली, दानापुर, मसौढ़ी, बाढ़ अनुमंडल के 254 शिक्षक डीईओ कार्यालय पहुंचे। पटना जिला अंतर्गत सक्षमता-1 उत्तीर्ण ये वैसे शिक्षक हैं, जिनका जनवरी 2025 से अब तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय बुलाया गया। ये शिक्षक प्रपत्र में पूरी जानकारी भर कर हस्ताक्षर करते हुए दो प्रति में साक्ष्य सहित उपस्थित हुए। इन शिक्षकों की वेतन भुगतान से संबंधित कार्रवाई की गई।
Post a Comment