पटना में स्थानांतरित शिक्षकों के कागजातों की होगी जांच

 पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों के वैसे शिक्षक, जिन्हें स्थानांतरण के लिए पटना जिला आवंटित किया गया है, द्वारा जमा किये गये कागजातों की समीक्षा होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय कमेटी बनायी है। कमेटी पांच दिनों में शिक्षकों द्वारा जमा किये गये कागजातों की समीक्षा कर पांच दिनों में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट सौंपेगी। त्रिसदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से शुक्रवार को जारी हुआ है। इसके मुताबिक उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह कमेटी के अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सदस्य एवं माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी सदस्य सचिव बनाये गये हैं।



आपको याद दिला दूं कि विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्थानांतरण हेतु ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर गत एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे। इसके मद्देनजर विशेष समस्या से ग्रसित एवं पति-पत्नी के आधार पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण हेतु 24 मार्च को स्थानांतरण आदेश निर्गत करते हुए शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के अनुरूप जिला आवंटन की अनुशंसा की गयी। गत 28 फरवरी, 30 मार्च एवं


इसके तहत ऐसे शिक्षक-शिक्षिका जिन्हें ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के उपरांत पटना जिला आवंटित किया गया है, उनके द्वारा जमा कागजात की समीक्षा त्रिसदस्यीय कमेटी करेगी।

Previous Post Next Post