7 बजे तक हाजिरी नहीं बनाने वाले 242 शिक्षकों से जवाब तलब
सीवान | जिले के प्राइमरी से लेकर माध्यमिक स्कूलों में शुक्रवार को 242 शिक्षकों ने सुबह 7:00 तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की थी। इस मामले की जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने समीक्षा की और इन सभी शिक्षकों से जवाब तलब किया है। सभी शिक्षकों को सुबह 7:00 बजे तक हर हाल में ऑनलाइन हाजिरी बना लेनी है, लेकिन इन शिक्षकों ने 7:00 बजे तक हाजिरी नहीं बनाई थी। जबकि स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से हो रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी सूची भी जारी कर दी है। डीईओ ने कहा है कि यह स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में आप सभी के द्वारा ऑनलाईन हाजरी ससमय नहीं बनाई गई है। स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के अन्दर डीईओ के समझ उपस्थापित करने को कहा गया है। अन्यथा इस तिथि का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर कटौती की जाएगी।
