स्कूल के पास मांस काटने पर उठी आवाज, बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल की मांग; लोगों ने किया प्रदर्शन

 गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के सामने मांस काटे जाने की वजह से आसपास के लोग चिंतित हैं। बच्चों की पढ़ाई के माहौल को सुरक्षित और साफ-सुथरा बनाने के लिए स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों ने रविवार को एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।


लोगों का कहना है कि स्कूल के सामने बकरा काटे जाने से छोटे-छोटे बच्चे डर और घबराहट महसूस करते हैं। साथ ही, वहां फैली गंदगी और दुर्गंध से बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। प्रदर्शन की अगुवाई बाजार के वरिष्ठ दुकानदार बाल ठाकरे ने की। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन और पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

दुकानदारों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की कि मांस काटने का काम स्कूल से दूर किसी तय जगह पर किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर न पड़े। उनका कहना था कि यह विरोध किसी खास व्यवसाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि बच्चों के हित और स्वच्छ वातावरण की मांग है।


प्रदर्शन में अनिल साहू, जीतू बर्नवाल, प्रमोद प्रसाद, मोहित पांडेय, सुदामा प्रसाद, नौशाद आलम, प्रदीप सिंह, गोपाल प्रसाद, अच्छेलाल प्रसाद समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर प्रशासन से जल्दी कार्रवाई करने की अपील की।

Previous Post Next Post