पटना, कार्यालय संवाददाता। राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को गणित और विज्ञान के बाद अंग्रेजी प्रयोगशाला की सुविधा मिलेगी। शिक्षा विभाग अब बच्चों में भाषा कौशल विकसित करने के लिए नई पहल करने जा रहा है। अब राज्य के सरकारी स्कूल जो पीएमश्री योजना से आच्छादित हैं उनमें अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला स्थापित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गणित और विज्ञान लैब स्थापित किए गए हैं। लेकिन बच्चों को भाषा में भी दक्ष बनाना है ताकि वह खुद को बेहतरीन तरीके से कही भी अभिव्यक्त कर सकें। इसके लिए पहले चयनित पीएमश्री विद्यालयों में यह सुविधा दी जाएगी। यहां बच्चे सुनने, बालने और उच्चारण कौशल का अभ्यास करेंगे। इस प्रयोगशाला में भाषा सीखने के सभी तरह के संसाधन रहेंगे।
प्रयोगशाला में बच्चे कंप्यूटर और हेडसेट की संवाद करेंगे, अंग्रेजी में बालेंगे। शिक्षक इसकी निगरानी करेंगे। बच्चे जो भी गलती करेंगे उसमें शिक्षक सुधार करेंगे। मालूम हो कि निजी विद्यालयों और कॉलेजों में अमूमन लैंग्वेज लैब होता है। जहां भाषा पर पकड़ बनाने के लिए बच्चों की पढ़ाई कराई जाती है।
