पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हर विद्यालय में सप्ताह के बेहतरीन छात्र (स्टूडेंट ऑफ दी वीक) घोषित होंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शनिवार को 'शिक्षा की बात' में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ऐसे चिह्नित छात्र छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र भी दिया जाएगा। एक सप्ताह के लिए बच्चे का नाम विद्यालय के नोटिस बोर्ड में लिखा होगा। बच्चों की पढ़ाई, स्कूल ड्रेस आदि को देखते हुए छात्र चयनित होंगे। यह हर सप्ताह होगा। इसको लेकर शिक्षा कहा- ऐसे चिह्नित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र भी दिया जाएगा
विभाग विद्यालयों के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगा। डॉ. सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि विद्यालयों में चहारदीवारी, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय आदि का निर्माण जुलाई तक करा दिया जाएगा। डॉ. एस सिद्धार्थ ने एक सवाल पर कहा कि बैगलेस शनिवार के लिए नया मार्गदर्शन तैयार किया जा रहा है।
Post a Comment