मई से जुलाई तक अगले तीन चरणों की सक्षमता परीक्षा, 15 दिन में आयेगा रिजल्ट

मई से जुलाई तक अगले तीन चरणों की सक्षमता परीक्षा, 15 दिन में आयेगा रिजल्ट

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा तीन, चार और पांच की तारीख शनिवार को घोषित कर दी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा तीन का आयोजन 10 से 15 मई तक होगा. इसमें शामिल होने के लिए 30,221 शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसका रिजल्ट 31 मई को आयेगा. सक्षमता परीक्षा चार और पांच के लिए ऑनलाइन आवेदन सात से 14 मई के बीच होगा. आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा तीन में फेल अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा चार के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क दो और तीन जून को जमा करेंगे. सक्षमता परीक्षा चार का आयोजन 15 व 16 जून को होगा. इसका रिजल्ट 30 जून को आयेगा. चौथे चरण की परीक्षा में फेल अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा पांच के लिए दो और तीन जुलाई को शुल्क जमा कर सकते हैं. सक्षमता परीक्षा पांच का आयोजन 15 और 16 जुलाई को होगा और रिजल्ट 31 जुलाई को आयेगा.



ढाई घंटे की परीक्षा


सक्षमता परीक्षा तीन सीबीटी के माध्यम से होगी. इसकी अवधि ढाई घंटे की होगी. सामान्य प्रशासन के नियमावली के अनुरू सक्षमता परीक्षा का न्यूनतम उर्तीर्णांक कोटिवार अलग-अलग होगा. इसमें सामान्य कोटि का उतीर्णांक 40% और पिछड़ा वर्ग का उतीर्णांक 36.5% है. सक्षमता परीक्षा प्रथम में 1,99, 027 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इनमें 1,87, 818 पास हुए थे. सक्षमता परीक्षा दो में 80,713 शामिल हुए थे और 65, 716 पास हुए थे.


इधर, बोर्ड की अपील

एसटीइटी की परीक्षा अभी नहीं होगी, नहीं दें अफवाहों पर ध्यान

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एसटीइटी परीक्षा को लेकर फैलायी जा रही भ्रांतिपूर्ण तथ्यों को बेबुनियाद बताया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को कहा कि एसटीइटी की परीक्षा अभी नहीं आयोजित की जायेगी, परीक्षा की तिथि की घोषणा बोर्ड की ओर से की जायेगी. उन्होंने कहा कि एसटीइटी की परीक्षा शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन के मिलने के बाद आयोजित होती है. इसलिए एसटीइटी परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग परीक्षा को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों को अफवाह से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से मार्ग दर्शन मिलते ही एसटीइटी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जायेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post