दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

 शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के पठन-पाठन के लिए विशेष विद्यालय अध्यापक के मूल कोटि के 5534 और स्नातक कोटि के 1745 शिक्षकों के पद सृजित किये हैं. इस तरह कुल 7279 पदों का सृजन शिक्षा विभाग ने किया है. इस आशय की आधिकारिक जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सार्वजनिक की है. उन्होंने एक आधिकारिक पत्र में बताया है कि



इस संबंध में रजनीश कुमार पांडेय एवं अन्य बनाम भारत संघ एवं अन्य में सर्वोच्च न्यायालय ने एक आदेश पारित किया था. सात मार्च 2025 को पारित आदेश के संदर्भमें शिक्षा विभाग ने यह जानकारी साझा की है. शिक्षा विभाग ने हाल में बजट सत्र के दौरान बताया था कि वित्तीय वर्ष 2025-2026 में राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग अथवा विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कुल 7279 विशेष अध्यापकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गयी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post